कविता :-
जाने से पहले मेरे सवालों का जबाव देती जाओ
सवाल ये नहीं कि मुझे कोई और मिल जायेगी
सवाल ये भी नहीं कि मैं उसे तुम जितना चाहूंगा
सवाल ये है कि वो तुम जितना मुझे चाहेगी कि नहीं ?
जितना तुम मुझे समझ पाई वो कोई
मुझे समझ पायेगी कि नहीं
मेरी हर बातों का जबाव वो दे पायेगी कि नहीं
जब मैं उसके सवालों का जबाव न दे पाऊं
वो मुस्कुरा कर हर बात मुझे प्यार से समझायेगी कि नहीं
मेरी मुश्किलों में वो मुझे गले लगायेगी कि नहीं
सवाल ये है कि जब मुझे भूख लगे तो
वो अपने हाथों से तुम्हारी तरह खाना खिलायेगी कि नहीं
जब मेरा प्यास से गला सूखने लगे वो हड़बड़ा कर पानी पिलायेगी कि नहीं ?
क्या तुम्हें लगता है वो कोई तुमसे
अच्छा मुझसे प्यार निभायेगी
क्या वो तुम जितना मुझे प्यार दे पायेगी?
अगर नहीं तो प्लीज़ मुझे छोड़कर मत जाओ
मैं तुम्हारे प्यार के बिना अधूरा हूं और
तुम्हारे प्यार के बिना मैं कभी पूरा नहीं हो सकता
तुम ही मुझे पूरा कर सकती हो कोई और नहीं
तुम सुन रही हो ?
No comments:
Post a Comment