माँ तुम अकेले इतना सब कैसे कर लेती हो
हमारे लिए खाना बनाना
पिता जी के कपड़े धुलना
बिना किसी के मदद के
अकेले पूरे घर का ख्याल कैसे रख लेती हो
माँ तुम अकेले इतना सब कैसे कर लेती हो
मुझे याद है जब मैं छोटा था
तुम पिता जी से झगड़ जाती थी
जग देखता था जग के उसूलों को
मैंने देखा था तेरे चेहरे पर थकावट
का एक भाव झलक जाता था
कल तक लङ रही थी तु जग के उसूलों से
आज लङ रहा हूँ मैं उन्ही जग के उसूलों से
किसी के बङपपन को सम्भाले
छोटा होने का फर्ज अदा कर रहा हूँ
बड़े हमीं से बङा होकर बैठ गए
मैं छोटा था तो कर रहा था
मैं छोटा हूँ और कर रहा हूँ
बड़े बङा होकर भूल गये अपने फर्ज को
मैं छोटा होने का फर्ज अदा कर रहा हूँ
शायद तुम्हीं ने सीखाया है ना माँ
बङो का कहना मानना
तो फिर बड़ो को क्यों नहीं सिखाया
छोटों का ख्याल रखना
तुम औरत होकर अपने नाजुक कलाईयों से
घर का सारा काम करती हो
मर्द होने का तमगा पिता जी लिये घूमते फिरते हैं
अगर ख्याल होता पापा को वक्त के तुम्हारे
तो हाथ वो भी बटाते काम में तुम्हारे
वेशक इसमें पिता जी की गलती नहीं
गलती इस पुरे समाज की है
कोई सास अपनी बेटी को महरानी
किसी के बेटी को नौकरानी समझती है
इसलिए माँ तुम्हे इतना काम करना पङता है
मगर मैं समाज के इन उसूलों पर चल नहीं पाता हूँ
कोई बङा मेरा अपमान करे तो
मैं बङे का मान कर नहीं पाता हूँ
तुम हँसते हुए हर दुखों को माँ कैसे सह लेती हो
माँ तुम अकेले इतना सब कैसे कर लेती हो ।।
हमारे लिए खाना बनाना
पिता जी के कपड़े धुलना
बिना किसी के मदद के
अकेले पूरे घर का ख्याल कैसे रख लेती हो
माँ तुम अकेले इतना सब कैसे कर लेती हो
मुझे याद है जब मैं छोटा था
तुम पिता जी से झगड़ जाती थी
जग देखता था जग के उसूलों को
मैंने देखा था तेरे चेहरे पर थकावट
का एक भाव झलक जाता था
कल तक लङ रही थी तु जग के उसूलों से
आज लङ रहा हूँ मैं उन्ही जग के उसूलों से
किसी के बङपपन को सम्भाले
छोटा होने का फर्ज अदा कर रहा हूँ
बड़े हमीं से बङा होकर बैठ गए
मैं छोटा था तो कर रहा था
मैं छोटा हूँ और कर रहा हूँ
बड़े बङा होकर भूल गये अपने फर्ज को
मैं छोटा होने का फर्ज अदा कर रहा हूँ
शायद तुम्हीं ने सीखाया है ना माँ
बङो का कहना मानना
तो फिर बड़ो को क्यों नहीं सिखाया
छोटों का ख्याल रखना
तुम औरत होकर अपने नाजुक कलाईयों से
घर का सारा काम करती हो
मर्द होने का तमगा पिता जी लिये घूमते फिरते हैं
अगर ख्याल होता पापा को वक्त के तुम्हारे
तो हाथ वो भी बटाते काम में तुम्हारे
वेशक इसमें पिता जी की गलती नहीं
गलती इस पुरे समाज की है
कोई सास अपनी बेटी को महरानी
किसी के बेटी को नौकरानी समझती है
इसलिए माँ तुम्हे इतना काम करना पङता है
मगर मैं समाज के इन उसूलों पर चल नहीं पाता हूँ
कोई बङा मेरा अपमान करे तो
मैं बङे का मान कर नहीं पाता हूँ
तुम हँसते हुए हर दुखों को माँ कैसे सह लेती हो
माँ तुम अकेले इतना सब कैसे कर लेती हो ।।

No comments:
Post a Comment