काव्य:- तुम रहने दो, रहने दो
हमीं गलत,
हरबार सही तुम
रहने दो, रहने दो
मेरा मौन भी गलत
बोलने पर बड़बोलापन भी
तुम रहने दो, रहने दो
हमीं कहें हरबार तुम्हें
तुम्हें कभी कुछ कहना नहीं, ना सही
तुम रहने दो, रहने दो
हमीं ने किया इजहार तुम्हें
तुम्हें लगता मेरा ही झूठा प्यार सही
तुम रहने दो, रहने दो
हमीं ने किया तुम्हें प्यार
प्यार नहीं करना तुम्हें ना सही
तुम रहने दो रहने दो
No comments:
Post a Comment