मेरे कुछ विचार ( My some thoughts)
हर दिन किए गए कर्मों का आत्म मंथन कीजिए खुद से पूछिए कि आज आपने क्या अच्छा और क्या बुरा किया अच्छे कर्मों से प्रेरणा लेकर बुरे कर्मों में सुधार कीजिए ।
- इस संसार में आपका सबसे विश्वसनीय स्वयं आप हैं अन्य कोई नहीं आपको स्वयं पर विश्वास रखना ही होगा ।
- सच्ची बात बताएं जबरदस्ती के प्यार में फीलिंग नहीं होती है अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो वह जिसे आप चाहते हैं आपको एक दिन कहने पर मजबूर हो जाएंगे बस आप उन्हें चाहें ।
- किसी समय हमें उन्हीं विचारों को महत्व देना चाहिए जो मस्तिष्क में है, उसके अलावा अगर किसी और को वरीयता मिली तो हमारा प्रारंभिक विचार हो सकता है
- लोग आपके के लिए अपने दिल में कितनी उपेक्षा और कितना प्रेम रखते हैं ये आपका व्यक्तित्व और आपका व्यवहार तय करता है ।
- कई बार घर इसलिए गंदा लगता है क्योंकि घर के सामान सही जगह पर नहीं होते, उसी तरह हमारा मस्तिष्क भी एक घर है जो असीमित और इधर-उधर के विचारों से गंदा हो जाता है।
- लाजमी है कि अपेक्षा रहित प्रेम में प्रेम भी ना मिले तो क्या प्रेम करना छोड़ दें उन्हें ! क्या प्रेम केवल पाने का नाम है ?
- आपके होने या ना होने के बीच संशय का फर्क है
- यहां भगवान होने का दावा हर कोई कर सकता है लेकिन वह यहां एक व्यक्ति विशेष या समूह का भगवान हो सकता है मगर सबका नहीं जैसे मेरी माँ मेरे अकेले के लिए भगवान हैं शिव हिंदुओं के लिए भगवान है मगर सबके लिए एक ही है और वह है ऊपर वाला जो सर्वश्रेष्ठ है ।
- आप का सपना देखना व्यर्थ है अगर आप उसे पूरा करने के लिए मेहनत नहीं करते हैं
- सभी धर्म एक समान है किसी धर्म के प्रति उपेक्षा की दृष्टि रखना मनुष्य की मूर्खता है और कुछ नहीं ।
- कोई कहे अगर सपनों के बिना जिंदगी का कोई अर्थ नहीं है तो आप को समझना समझ में आयेगा कि सच में सपने बहुत बड़े होते हैं आपकी जिंदगी से भी, इसलिए अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत जरूर करें ।
- खोने के लिए अब कुछ नहीं है तुम्हारे पास दोस्तों के संग ज्यादा वक्त न बिताया करो दोस्तों को भी कुछ करने दो दोस्तों दोस्तों का वक्त भी बचाया करो ।
- अगर सपने सोने ना दे तो सोने का वक्त सपनों के लिए कुछ करो ।
- कुछ पाने के बाद अगर आप उसके मिलने की खुशी महसूस नहीं करते हैं तो यह समझ लीजिए कि आपको दुनिया की वह बड़ी से बड़ी चीज भी लाकर दे दिया जाए जिसे पाने के बाद लोगों को अपार खुशी का अनुभव होता है यकीन मानिये तब भी आप खुश नहीं होंगे।, छोटी-छोटी उपलब्धियों पर खुश होना सीखिए इन्हीं उपलब्धियों की खुशी हमें कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देती है ।
![]() |
- वक्त आ गया है कि आप अपने लिए वक्त निकालें ।
- कभी-कभी हमें लक्ष्य को पाने के लिए अपनी क्षमता से परे जाकर मेहनत करना पड़ता है इसलिए अपनी मेहनत को अपनी क्षमताओं तक ही सीमित ना रखें ।
- आपकी प्रशंसा जिस काम के लिए आपने किसी की की है उस काम को करने के लिए उसे हौसला देती है, मगर आपकी निंदा किसी काम को वह कोई जिसकी आपने निंदा की है और कितनी शुद्धता पूर्वक कर सकता है उसे शुद्धतम् करने के लिए बल देती है हौसला और बल किसी कार्य को करने के लिए आवश्यक होते हैं जो किसी अच्छे दोस्त से ही आपको मिल सकता है।
- याद रखियेगा जिस मित्र की प्रशंसा आपको खुशी देती है उसकी निंदा में आप अड़चन नहीं डाल सकते हैं, निंदा अक्सर हमें कड़वा लगता है मगर जिस प्रकार नीम का महत्व शरीर को शुद्ध करने के लिए उसके कड़वाहट को देखकर कम नहीं किया जा सकता है उसी प्रकार निंदा के महत्व को भी कम नहीं किया जा सकता है । अगर आप अपने ऐसे मित्र की निंदा के महत्व को नहीं समझ पाएंगे तो आप एक अच्छे प्रशंसक को खो देंगे ।
- चेहरा बार-बार आईने में देखकर वक्त बर्बाद मत करो वक्त से चुरा कर दो तस्वीर रख लो है आईने तो सिर्फ तुम्हें वर्तमान का सत्य बताएंगे तस्वीर तुम्हारा अतीत भी तुम्हें दिखाएंगें ।
- जिंदगी के फैसले बहुत जल्दी ले लेते हो तुम मगर याद रखना लम्हों में नहीं, लम्हा लम्हा जिंदगी गुजरती है
- बड़ा भाई बाप के समान आपके सभी जिदों को पूरा नहीं कर सकता है अगर आप ज्यादा जिद करेंगे तो वो आपको दो-चार लप्पपङ जङ भी सकता है मगर वह आपको बचाने के लिए किसी से भी लग सकता है ।
- संकल्प टूटने पर घबराए नहीं संकल्प लिया जाता है एक दिन टूटने के लिए मगर उसकी एक समय अवधि होती है अगर आप किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए संकल्प वध हैं तो उस समय अवधि तक संकल्प को टूटने ना दें यही बड़ी बात है ।
- जिसके पास कुछ ना हो उसका अभिमानी होना उसके और उसके भविष्य के लिए खतरनाक है, ऐसे में विनम्रता का भाव ही उसके लिए उचित है ।
- अगर आप खुद में सतत प्रयास करने की आदत को विकसित नहीं करते हैं तो आप किसी किसी भी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी अपने आप को गिरने से नहीं बचा सकते हैं, इसलिए सतत प्रयास करने की आदत को विकसित करें आदतों के बनने में वक्त लगता है और थोड़ा वक्त लगेगा ।
- आपके समक्ष कोई कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों ना है उसकी प्रशंसा के लिए उतना ही वक्त दीजिए, जितना वक्त आप किसी बुरे व्यक्ति की आलोचना में देते हैं इन दोनों ही कार्यों में वक्त आपका बर्बाद होता है इसलिए अपने वक्त का ख्याल हर वक्त रखिये ।
मुश्किलों से डर कर जिंदगी आसान मत कीजिए
मुश्किलें अगर दूश्मन है तो इस दुश्मन को मात दीजिए
आरामों फरामोशी से दोस्ती मुश्किलों में काम नहीं आती
आतीं हैं काम ग़र कुछ भी तो वो हैं मुश्किलों से लड़ कर जीतना
लोगों को अपनी एक अलग पहचान दी जाए
चलो सपनों को अपने अब नई उड़ान दी जाए
हार कर बैठना मुनासिब नहीं है जीते जी जिंदगी में
जिंदगी अगर है तो मौत तक लड़ने का ऐलान की जाए



























No comments:
Post a Comment