Sunday, June 23, 2019

पिता की आंखों ने कहा-

पिता की आंखों ने कहा-

मेरे पिता जी मेरी ओर देखकर कुछ कह रहे हैं,
पर हम उनकी हालात को देखकर भी सह रहे हैं।1।

उनकी आज ऐङियां घिस चुकी हैं,
शरीर की मांसपेशियां सिकुड़ चुकी हैं,
वो हमसे आज कुछ चाहते हैं,
पर हम अभी भी उन्हीं से पैसे मांगते हैं।2।

हमें आज भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास नहीं है,
मेहनत की जिंदगी अभी भी हमें रास नहीं है।3।

मैं पूछता हूं आखिर कब तक-
                                     कब तक वो हमें कमा कर देंगे,
कब हम उन्हें बैठा कर अपने मेहनत से
                              रोटी का दो निवाला खिला देंगे ?।4।
                                                              - शुभम् कुमार


About its creation:- 

एक दिन गांव में जब मैं खाना खा रहा था तब मेरे सामने पिताजी बैठे थे। जब मैंने उनकी ओर नजर उठाकर देखा तो  खाते-खाते मेरा गला रूंध आया आंखें सजल हो गईं वहीं पास में बैठ कर मेरी मां खाना बना रही थी और सब थे पिताजी मां से बातें कर रहे थे और मेरी नजर एकटक उनको देख रही थी और मैं यह सोचने पर मजबूर था की कैसे उन्होंने हम भाइयों को पढ़ाने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया । ना उन्होंने कभी अपने बारे में सोचा और ना किया जैसे मिला खाया और पहना। उन्होंने कभी अपने फायदे या घर चलाने के लिए हम भाइयों की मदद नहीं ली भले ही हमारा परिवार बड़ा था और दखल देने पर नाराजगी जताई उस समय मैं भले ही छोटा था पर उनकी स्थिति को देखकर में कराह उठता था उनकी मदद करने के लिए मैं भले ही उसी समय काम करने लग जाता पर वो मेरे कमाये  रोटी को कभी स्वीकार नहीं करते जब तक  मैं एक अच्छा अफसर न बन जाता वह नहीं चाहते हैं कि मैं कभी भी उनकी तरह मजदूरी करूं ।
जब मैं उन्हें देख रहा था तब मैंने इस कविता को नहीं लिखा पर मैंने उस छण मन में आए मांगों को शब्द बना कर छोड़ दिया था जिसे मैंने अपने स्कूल उमाशंकर मेमोरियल में जाने के पहले दिन ही एक संकल्प के तौर पर पूरा किया कि मैं आज से अच्छे से पढ़ाई करूंगा मेरा इस कविता को लिखना यह प्रदर्शित करता है कि मैं बेचैन हूं अपने पिता के लिए कुछ करने के लिए और आप ?

Thought:-

अगर आप एक गरीब पिता के बेटे हैं तो अपने पिता के चेहरे पर झुरिया आने से पहले ही आपको कुछ करना होगा कुछ बनना होगा ।



2 comments:

  1. Bahot ache thoughs h tmhare
    Nd bht achi line kaha h
    Apne papa papa pe hi gye. Tm😍😘

    ReplyDelete

नज़्म:- मेरी अभिलाषा

ये जो डर सा लगा रहता है  खुद को खो देने का, ये जो मैं हूं  वो कौन है ? जो मैं हूं !  मैं एक शायर हूं । एक लेखक हूं । एक गायक हूं मगर  मैं रह...