Saturday, June 22, 2019

बड़े भईया

                              बड़े भईया

बड़ा है बड़ा होने की तालीम दे सकता है मुझे,
मैं उसके सामने हो जाऊं बड़ा वह कभी देख नहीं सकता मुझे।
वो मेरा बड़ा भाई है मैं उसका बड़ा नहीं,
मैं उसके सामने बोल दूँ कुछ बड़ा
हाथें रूकती कहां है जबतक दो-चार पड़ा नहीं।2।
वो बड़ा है मैं बड़ा हो नहीं सकता, 
दो-चार पङा तो क्या मैं रो नहीं सकता।3।
अगर होंगे तेरे सपने बड़े ही उटपटांग,
ले जाएगा तेरा बड़ा भाई तुझे अपने ही सिद्धांत।4।
कहे अगर बड़ा कहां तो मान लेना तुम,
अच्छे से दिए हुए निर्देशों को जान लेना तुम।5।
बड़ा भाई तो बाप के समान होता है,
अगर छोटा उसकी बात ना माने तो बड़ों का अपमान होता है



About its creation:-

याद है वो बातें आपको अपने बचपन की जब कभी आपका बड़ा भाई अपने पिता से या किसी अन्य से बात कर रहा हो और वहां जाकर आपने कुछ उटपटांग कह दिया हो और आप बिना भाई से पीटे वापस वहां से चले आए हो नहीं ना। भले ऐसी गलतियां करने के बाद वह आपको आपका पड़ोसी एक बार माफ कर दे, आपके पिता आपको माफ कर दे पर आपका बड़ा भाई कभी नहीं। वह तो अवसर ढूंढता है की कब आप ऐसी गलती ना करें और वो आपको दिखाने के लिए ही सही कब वो आपको थप्पड़ जड़े। कभी कभी शायद उनके इतना हस्तक्षेप से आप परेशान हो जाए पर आप यकीन मानिए वो उनका प्यार ही होता है।
             
                              एक दिन की बात है जब मैं अपने घर से कोचिंग की तरफ जा रहा था गांव की एक गली मैं मैंने देखा कि दो भाई लड़ रहे थे उनमें से बड़े की उम्र पन्द्रह वर्ष की होगी  और छोटे की उम्र 12 वर्ष की होगी बड़ा वाला छोटे को मार रहा था। मैं उनसे अनजान बड़े से पूछा कि-अबे ओय ! इसे क्यों मार रहा है तब उसने एक खूबसूरत सा जवाब दिया यह मेरा भाई है इसके साथ चाहे में जो करूं तू होता कौन है बोलने वाला अमूमन देखा गया है कि आपसी मतभेद में किसी वाह्य  को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए । यह बहुत हद तक सही भी है पर जब को आपस में इस तरह भीड़ जाये कि वहाँ खून की नदियां बहने वाली हो तो वहां इंसानियत को बचाने के लिए हस्तक्षेप करना ही पड़ता है पर मैं इस मुद्दे पर छोटे से बच्चों से बहस नहीं करने वाला था क्योंकि मुझे इसकी संभावना कहीं नहीं मिली कि वहाँ खून की नदियां बहने वाली थी। इस उम्र में बच्चों की लड़ाई जैसे उनके खेल का हिस्सा होता है पल में झगड़ना पल में दोस्त बन जाना वैसे मैंने खेलते वक्त उन दोनों भाइयों का प्यार भी देखा था कभी । जब उसका छोटा भाई किसी के साथ खेल रहा था तो छोटी सी बात पर उनके बीच लड़ाई हो गई और वह वहां नहीं था जब उसे पता चला कि उसके भाई को किसी ने पीटा है तो वो दौड़ते हुए आया और अपने भाई को मारने वाले को इतना पीटा कि क्या कहें जैसे उसके सर पर खून सवार हो गया हो और भावुकता बस वो  यही पुछ रहा था कि तूने मेरे भाई को कैसे मारा तूने मेरे भाई को कैसे मारा ?

Thought- आपका बड़ा भाई बाप के समान आपके सभी जिद्दों को पुरा नहीं कर सकता है, 
अगर आप ज्यादा जिद्द करेंगे तो वो आपको दो -चार लप्पङ दे भी सकता है 
पर आपको बचाने के लिए वो किसी से भी लङ सकता है ।
                                                              शुभम् कुमार 








No comments:

Post a Comment

नज़्म:- मेरी अभिलाषा

ये जो डर सा लगा रहता है  खुद को खो देने का, ये जो मैं हूं  वो कौन है ? जो मैं हूं !  मैं एक शायर हूं । एक लेखक हूं । एक गायक हूं मगर  मैं रह...